दिल्ली पुस्तक मेला: सस्ते से भी ज्यादा सस्ता
दिल्ली पुस्तक मेले में टहलते समय आपको रंगीन तख्तियों में ‘सौ की तीन’ और ‘पचास की एक’ किताब की पेशकश मिल सकती हैं। जाहिर है इतने सस्ते प्रस्ताव के बाद पुस्तक मेले में आने वाला कोई भी पुस्तक प्रेमी क्या खाली हाथ लौट सकता है।